गौरीगंज, अगस्त 28 -- मुसाफिरखाना। क्षेत्र के कादूनाला-थौरी मार्ग से भवानीगढ़ तक लगभग डेढ़ किलोमीटर लंबी सड़क बनी हुई है। इस मार्ग पर पूरे ठकुराइन गांव में जगह-जगह गड्ढे बने हुए हैं। इन गड्ढों में बरसात का पानी भर गया है। जिससे ग्रामीणों को आवागमन में परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों ने एक माह पूर्व सम्पूर्ण समाधान दिवस में गांव में आरसीसी मार्ग बनवाए जाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया था। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। उन लोगों को पानी व कीचड़ से होकर आवागमन करने को मजबूर होना पड़ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...