गौरीगंज, सितम्बर 13 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के पूरे दलेल का पुरवा इटरौर निवासी जरीना बानो पत्नी अकरम ने पुलिस से को तहरीर देकर बताया कि शुक्रवार को वह अपने पति के साथ घर के दरवाजे पर बैठी थी। तभी रास्ते के विवाद को लेकर विपक्षी मो. अरबाज व उनके भाई मो. दीन ने गालियां देते हुए उनके पति पर लाठी और सरिया से हमला बोल दिया। जिससे उनका सिर फट गया। जब वह छुड़ाने लगी तो उसकी भी पिटाई कर दिया। शोर मचाने पर पड़ोसी पहुंचे तो आरोपी धमकी देते हुए चले गए। इस संबंध में एसएचओ डीके यादव ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर विधिक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...