गौरीगंज, नवम्बर 23 -- अमेठी। रविवार को तहसील कार्यालय तथा विद्यालय खुले रहे। अधिकारी कर्मचारी एसआईआर अभियान के तहत काम करते हुए दिखाई पड़े। मतदाता सूची शुद्धिकरण के लिए चल रहा एसआईआर अभियान अब तेजी पकड़ चुका है। रविवार को सुबह से तहसील परिसर के सभागार में सभी विभागों के कर्मचारियों के द्वारा फार्म की ऑनलाइन डाटा फीडिंग की जा रही है। बीएलओ घर-घर जाकर फार्म वितरण कर उसको भरकर और इकट्ठा करके अपने सुपरवाइजर को दे रहे हैं। वे उन फार्मों को लेकर तहसील पहुंच रहे हैं। जहां पर संबंधित अधिकारी, कर्मचारी सुबह से लेकर रात 10 बजे तक डाटा फीडिंग का कार्य कर रहे हैं। बीएलओ के ऊपर बढ़ते कार्य के बोझ को कम करने के लिए सभी विभागों से मदद लेकर कार्य किया जा रहा है। उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मतदाता सूची शुद्धिकरण जैसे संवेदनशील कार्य में सभी का सहयो...