गौरीगंज, जून 23 -- अमेठी। अदाणी सीमेंट के तत्वावधान में टिकरिया क्लब में सोमवार को रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्लांट मैनेजर राजमल शर्मा ने किया। जिला अस्पताल गौरीगंज के सहयोग से आयोजित शिविर में फैक्ट्री के कर्मचारियों, उनकी पत्नियों और 'सक्षम कार्यक्रम से जुड़े बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और स्वेच्छा से रक्तदान किया। शिविर के संचालन में एचआर हेड अनिल दुबे, सीएसआर हेड जामिल अख्तर खान, डॉ. प्रमोद पटेल एवं योगेश शुक्ला की अहम भूमिका रही। रक्तदान करने वाले लोगों स्मृति चिह्न स्वरूप हेलमेट प्रदान किए गए। जबकि महिलाओं को पानी की बोतल व छाता भेंट किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...