गौरीगंज, सितम्बर 5 -- अमेठी। यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष शुभम सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ता शुक्रवार को प्रदर्शन करते हुए संग्रामपुर कोतवाली पहुंचे और सोशल मीडिया पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी के विरुद्ध अभद्र टिप्पणी करने वालों पर मुकदमा दर्ज करने की मांग की। शुभम सिंह ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के बेटे हैं, उनके अपमान को यहां की जनता सहन नहीं करेगी। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा और आरएसएस झूठ व अफवाहों के सहारे राहुल गांधी की छवि धूमिल करने का प्रयास कर रहे हैं। चेतावनी दी कि दोषियों पर कार्रवाई न हुई तो यूथ कांग्रेस सड़क से सदन तक संघर्ष करेगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...