गौरीगंज, सितम्बर 27 -- शुकुल बाजार। थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के साथ छेड़छाड़ का मामला सामने आया है ।पुलिस ने पीड़िता की भाभी की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस को दी गई तहरीर में पीड़िता की भाभी ने बताया कि बीते मंगलवार की शाम बाजार से लौट रही उनकी ननद को रास्ते में पंचायत भवन के पास मिले गांव के ही युवक लवकुश पुत्र फूलचंद ने फब्तियां कसीं और अशोभनीय इशारे किए। युवती ने घर पहुंचकर घटना की जानकारी अपनी भाभी को दी। थाना अध्यक्ष अभिनेष कुमार ने बताया कि आरोपी लवकुश के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...