गौरीगंज, अगस्त 10 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के एक गांव निवासी व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसकी 20 वर्षीय पुत्री बीते 5 अगस्त को जामो में स्थित एक स्कूल में पढ़ने गई थी। जो घर वापस नहीं लौटी। खोजबीन करने पर पता चला कि विकास मौर्य निवासी छीटापुर मजरे करनगांव थाना इन्हौंना उसकी पुत्री को बहला फुसलाकर भगा ले गया है। पीड़ित ने आरोपी का मोबाइल नंबर देते हुए कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध केस दर्जकर उसकी तलाश शुरू की है। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर युवती को बरामद कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...