गौरीगंज, मई 20 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के बबुरीटोला मजरे दरपीपुर निवासी रवीन्द्र उर्फ पुत्तन पुत्र शम्भूनाथ ने सोमवार की देर रात घर के अंदर कमरे में रस्सी के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर लिया। परिजनों ने उसका शव लटकता देखा तो कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं मृतक के पिता ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनका पुत्र मानसिक रूप से बीमार रहता था। उसने आत्महत्या कर लिया है। इसमें किसी का कोई दोष नहीं है। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि परिजनों द्वारा कोई शिकायत नहीं की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...