गौरीगंज, जुलाई 6 -- गौरीगंज। कस्बे के माधवपुर वार्ड निवासी नौसाद वारसी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह आलोक ढाबा के सामने किराए के मकान में रहता है। गुरुवार को वह परिवार के साथ देवा शरीफ जियारत करने गया था। घर की रखवाली के लिए कटरालालगंज निवासी संदीप यादव मौजूद था। आरोप है कि रात करीब पौने 12 बजे पहुंचे तीन-चार युवकों ने संदीप की पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह भाग गया। इसके बाद आरोपियों ने उसकी डीजे की मशीन, गाड़ी आदि में जमकर तोड़फोड़ की। आरोप है कि कुछ सामान भी उठा ले गए। इस संबंध में एसएचओ ने बताया कि मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...