गौरीगंज, मई 15 -- गौरीगंज। कोतवाली क्षेत्र के लोनियापुर गांव निवासी नीरज ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बीते सोमवार की देर शाम गांव के ही चंद्रभान, पप्पू, सुनील, दीपू और लल्लू ने किसी बात को लेकर उसके घर पर पहुंचकर उसे लाठी डंडों से पीटना शुरू कर दिया। शोर सुनकर जब उसके माता व पिता उसे बचाने पहुंचे तो आरोपियों ने उनकी भी पिटाई कर दी। ग्रामीणों के पहुंचने पर आरोपी धमकी देते हुए भाग गए। एसएचओ श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि नीरज की तहरीर पर पांच नामजद आरोपियों के खिलाफ केस दर्जकर जांच की जा रही है। जांच के बाद आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...