गौरीगंज, जून 28 -- अमेठी, संवाददाता। जनपद में सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और यातायात व्यवस्था को बेहतर बनाने के उद्देश्य से शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी संजय चौहान ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम ने कहा कि जिले में चिह्नित सभी ब्लैक स्पॉट्स पर यदि अभी तक साइनेज बोर्ड और रंबल स्ट्रिप नहीं लगाए गए हैं तो तत्काल कार्यवाही कर इन्हें लगाया जाए। साथ ही सड़क निर्माण एजेंसियों को निर्देशित किया गया कि स्कूलों के पास चेतावनी बोर्ड और रंबल स्ट्रिप बनवाएं तथा प्रमुख सड़कों पर गति सीमा से संबंधित बोर्ड भी लगाए जाएं। उन्होंने कहा कि यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए अभियान चलाया जाए और नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ चाल...