गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र अमेठी के अंतर्गत रामनगर रोड पर पैदल जा रहे एक व्यक्ति से मोबाइल व पैसे छीनकर बाइक सवार युवक फरार हो गया। स्थानीय कस्बे के सरवनपुर निवासी आदित्य भरत मिलाप की तैयारी में लगा था। शुक्रवार की दोपहर को वह अपना कपड़ा फिटिंग कराने के लिए राम नगर जा रहा था। तभी एक बाइक चालक ने उसे टक्कर मार दिया और उसके गिरते ही मोबाइल और पैसे छीनकर भाग गया। प्रभारी निरीक्षक रवि कुमार सिंह घटना से अनभिज्ञता जताई है। उन्होंने कहा कि शिकायत मिलने पर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...