गौरीगंज, दिसम्बर 6 -- गौरीगंज। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के पूरे शुकुलन मजरे चिलबिली निवासी फूलचंद्र यादव पर नंदमहर चौराहे के पास स्थित माडल शाप पर सेल्समैन का कार्य करते हैं। बीते शुक्रवार की रात 10 बजे वह मॉडल शाप बंद कर घर आ रहे थे। इसी दौरान रास्ते में बलराज यादव, अनिरुद्ध यादव, आलोक यादव और तीन अज्ञात लोगों ने उन्हें रोककर लाठी डंडों से हमला कर दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए। इलाज के लिए उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि केस दर्जकर आरोपियों की तलाश की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...