गौरीगंज, जुलाई 10 -- शुकुल बाजार। पुलिस से मुखबिरी कर पकड़वाने का आरोप लगाते हुए चार लोगों ने एक युवक की जमकर पिटाई कर दी। पुलिस ने केस दर्जकर मामले की जांच शुरू की है। थाना क्षेत्र के मखदूमपुर कला निवासी मुस्तकीम ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसका पड़ोसी सईद पुत्र सद्दीक 10 दिन पूर्व जेल से छूटकर आया है। आरोप है कि जेल जाने की बात को लेकर वह मुस्तकीम से पुलिस की मुखबिरी करने की आशंका में रंजिश रखता है। इसी बात को लेकर मंगलवार की रात सईद ने अपने पुत्र तहरीर, पत्नी सितारुल व भाई जुबेर के साथ मिलकर मुस्तकीम के घर जाकर उसकी पिटाई शुरू कर दी। उसे बचाने पहुंचे उसके बेटे को भी मारा पीटा। एसओ ने बताया कि चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...