गौरीगंज, अक्टूबर 1 -- अमेठी। मिशन शक्ति के तहत प्राथमिक विद्यालय नगरडीह में गुरुवार को कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिसके आयोजक मेसर्स प्रीत इन्टरप्राइजेज की ओर से नागेन्द्र प्रताप सिंह तथा ग्राम पंचायत अधिकारी सुनील कुमार सिंह हैं। आयोजन समिति के सचिव बच्चाराम वर्मा ने बताया कि बच्चों में प्रतिस्पर्धा और प्रतियोगी भावना के साथ सर्वांगीण विकास के लिए यह कार्यक्रम हर वर्ष किया जाता है। जिसके अन्तर्गत रंगोली, नारी शक्ति का प्रतिरूपण, सामान्य ज्ञान क्विज, पोस्टर मेकिंग, लोक गीत आधारित नृत्य, मनोरंजक बातचीत और अभिभावक खेल की प्रतियोगिताएं आयोजित की जायेंगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...