गौरीगंज, नवम्बर 7 -- संग्रामपुर। कांग्रेस पदाधिकारियों की ब्लाक स्तरीय मासिक बैठक शुक्रवार को कालिकन धाम में आयोजित हुई। जिसमें वरिष्ठ कांग्रेस नेता राजीव सिंह ने कहा कि हर बूथ पर बीएलओ होगा और वह बूथ पर पूरी जिम्मेदारी से काम करेगा। अगर किसी को कोई समस्या आती है तो अपने वरिष्ठ पदाधिकारी से सम्पर्क करेगा। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर कोई गलत पोस्ट न डालें। ब्लाक अध्यक्ष बृजेश मिश्रा ने कहा कि पार्टी को मजबूत करने का काम किया जाएगा। पंचायत चुनाव में पार्टी मजबूती से अच्छा प्रदर्शन करेगी। बैठक में बृजेन्द्र सिंह लोहा, राजदेव कश्यप, दिलीप तिवारी, पंकज मिश्रा, सुनील सिंह, बलराम वर्मा, आमिर खान, लालता प्रसाद, शिवेंद्र सिंह, शेर बहादुर सिंह, अभिषेक सिंह, सुरेश शुक्ला आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...