गौरीगंज, जुलाई 31 -- अमेठी। डेढ़पसार गांव के पास पिकअप की टक्कर से एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। एम्बुलेंस उसे लेकर सीएचसी अमेठी गई। डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। रायपुर फुलवारी निवासी 22 वर्षीय गौरव सिंह बाइक से बुधवार रात दो बजे के बाद घर आ रहा था। जब वह कोतवाली के अंतर्गत डेढ़पसार गांव में पहुंचा तभी एक पिकअप ने उसे टक्कर मार दिया। वह गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर एंबुलेंस से उसे अमेठी सीएचसी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टरों ने देखते ही उसे मृत घोषित कर दिया। जानकारी मिलते ही घर में कोहराम मच गया। प्रभारी निरीक्षक रवि सिंह ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पिकअप को कब्जे में ले लिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...