गौरीगंज, मई 29 -- अमेठी। दो अलग-अलग स्थानों पर हुई मार्ग दुर्घटना में पांच लोग घायल हो गए। दो घायलों की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। बुधवार को कालिकन निवासी स्वास्तिक यादव बाइक से अमेठी जा रहा था। जब वह अन्तू-प्रतापगढ़ हाइवे पर पहुंचा तभी एक कार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे उसकी बाइक अनियंत्रित होकर जा रही एक दूसरी बाइक से टकरा गई। जिससे दोनों बाइक सवार घायल हो गए। वहीं स्थानीय कस्बे के पास मंगलवार की देर शाम पूरे ठाकुर गौरीगंज निवासी राहुल और विक्रम एक ही बाइक से घर जा रहे थे। कस्बे के पास पूरे पंडित निवासी राजेंद्र सिंह की बाइक टकराने से तीनों घायल हो गए। सभी घायलों को सीएचसी ले जाया गया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देख राहुल व राजेन्द्र को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस...