गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली अंतर्गत दो मार्ग दुर्घटनाओं में तीन लोग घायल हो गए। जिसमें से दो की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। रविवार की सुबह उत्तरगांव निवासी 21 वर्षीय पिंकल अपनी माता दीपशिखा को लेकर बाइक से अमेठी कस्बे से घर जा रहा था। बीआरओ ऑफिस के आगे खड़ी ट्रक से उसकी बाइक जा भिड़ी। जिससे दोनों घायल हो गए। एंबुलेंस घायलों को लेकर सीएचसी गई। जहां पिंकल की हालत गंभीर देख डाक्टरों ने उसे जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं दोपहर बाद ओवरब्रिज के पास ई-रिक्शा से जा रही मोहनपुर गांव निवासी प्रेमा देवी गिरकर घायल हो गई। जिन्हें सीएचसी ले जाने पर डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...