गौरीगंज, अगस्त 18 -- अमेठी। स्थानीय कोतवाली के अंतर्गत चतुर्भुजपुर गांव में एक व्यक्ति अमेठी कस्बे से दवा लेकर घर जा रहा था। तब वह एक साइकिल चालक से टकराकर घायल हो गया। डॉक्टर हालत गंभीर देख सुल्तानपुर रेफर कर दिया है। सोमवार को पूरे राज मिश्र निवासी संजय शुक्ला बाइक से अमेठी दवा लेने गए थे। जब वापस जा रहे थे, तब चतुर्भुजपुर गांव के पास अचानक एक साइकिल चालक सामने आ गया। जिससे वे टकरा गये। एम्बुलेंस घायल को लेकर सीएचसी अमेठी गई। हालत गंभीर देख डॉक्टर सुल्तानपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...