गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- अमेठी। संग्रामपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत पूरे दला छाछा गांव में पुरानी रंजिश में पड़ोसियों में हुई मारपीट में एक पक्ष की बहू तथा दूसरे पक्ष की चचेरी सास घायल हो गई। पुलिस मामले को दर्ज कर जांच कर रही है। शुक्रवार की सुबह अनामिका यादव दरवाजे के सामने खूंटा गाड़ रही थी। तभी उनकी चचेरी सास निर्मला तथा उनके परिजन उससे मारपीट करने लगे। जिससे वह बेहोश हो गई। आरोप है कि घर में तोड़फोड़ भी की गई। मारपीट में दूसरे पक्ष से निर्मला को भी चोटें आई। परिजन एम्बुलेंस से अनामिका को लेकर सीएचसी भादर गए। जहां डॉक्टर ने हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। अनामिका की तहरीर पर पुलिस ने निर्मला तथा उनके परिजनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। वहीं दूसरे पक्ष के देवनारायण की तहरीर पर पुलिस मामले की जांच कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान क...