गौरीगंज, सितम्बर 27 -- मुसाफिरखाना। भाले सुल्तान थाना क्षेत्र के ग्राम अढनपुर निवासी गुज्जून रैदास ने थाने में तहरीर देकर बताया कि जब उन्होंने अपने घर के सामने से मोटरसाइकिल तेज गति से न ले जाने पर युवकों को रोका तो इसी बात को लेकर पड़ोसी सूरज लोहार, बिजली लोहार और कल्लू लोहार गाली-गलौज पर उतारू हो गए। आरोप है कि तीनों ने लाठी-डंडे से मारपीट की। जिससे उसके बाएं पैर में चोटें आई हैं। थानाध्यक्ष तनुज पाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर तीनों आरोपियों के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही प्रारंभ कर दी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...