गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- जामो। कोतवाली क्षेत्र के पूरे दिनई मिश्र जामो निवासी शशांक मिश्र को कमरे में बंद कर बेल्ट और लात घूंसे से मारने के आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। युवक को कमरे में बंद कर पीटने का वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने पीड़ित की तहरीर पर बाजगढ निवासी अमरेन्द्र सिंह व भूपेन्द्र के विरुद्ध केस दर्जकर आरोपियों की तलाश शुरू की थी। एसएचओ विनोद सिंह ने बताया कि गुरुवार की शाम अभियुक्त अमरेन्द्र सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया। वहीं दूसरे अभियुक्त की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...