गौरीगंज, नवम्बर 18 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के मलिक मोहम्मद जायसी मजार के पास मारपीट में पांच लोग घायल हो गए। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण कराया है। जंगल रामनगर निवासी दिनेश सिंह और छेदीलाल साइकिल से मिश्रौली मजदूरी करने जा रहे थे। तभी जायसी मजार के पास बैठे अरविंद और कन्हैया से किसी बात को लेकर विवाद हो गया। दोनों पक्षों आमने-सामने आ गए और लाठी-सरिया से दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। जिसमें दिनेश व छेदीलाल की हालत गंभीर हो गई। अरविंद, कन्हैया और उपेन्द्र को हल्की चोटें आई। सभी घायलों का सीएचसी अमेठी में इलाज हुआ। पुलिस ने सभी का मेडिकल परीक्षण करवाया और शांतिभंग के आरोप में पाबंद कर दिया है। प्रभारी निरीक्षक रबी सिंह ने बताया दोनों पक्षों पर शांतिभंग कार्रवाई की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्...