गौरीगंज, मई 22 -- जगदीशपुर। कोतवाली क्षेत्र के श्रीरामगंज चौराहे के निकट ओवरब्रिज के पास स्थित माइनर में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। लगभग 40 वर्षीय मृतक के शव के पास बीड़ी, माचिस व 50 रुपए पड़े थे। शव को देख स्थानीय लोगों ने तत्काल पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंचे जगदीशपुर थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने शव को माइनर से निकलवाकर कब्जे में ले लिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराने की कार्रवाई शुरू की है। थाना प्रभारी धीरेंद्र यादव ने बताया कि शव को मोर्चरी में संरक्षित किया गया है। मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...