गौरीगंज, नवम्बर 27 -- गौरीगंज। नहर विभाग द्वारा इस समय माइनरों की सफाई का काम करवाया जा रहा है। लेकिन सफाई के लिए नामित ठेकेदारों द्वारा नहरों की सफाई में अनियमितता बरती जा रही है। सफाई के नाम पर नहरों में नीचे जमी मिट्टी को ही जेसीबी मशीनों से हटाया जा रहा है। जबकि नहरों में दोनों किनारे उगी घनी झाड़ियों को साफ नहीं किया जा रहा है। मिश्रौली माइनर में जेसीबी चालक के भरोसे सफाई कार्य चल रहा है। लेकिन नहर में झाड़ियां बनी हुई हैं। ग्रामीणों की मांग है कि माइनर की सफाई का काम ठीक से कराया जाए। जिससे टेल तक पानी पहुंच सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...