गौरीगंज, जून 14 -- अमेठी। कोतवाली क्षेत्र के पूरे शीतल का पुरवा मजरे दरखा निवासी सुमन पत्नी संतोष ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि गुरुवार को वह अपने घर में काम कर रही थी। तभी गांव के ही शीतला प्रसाद ने घर में घुसकर उसे गाली देना शुरू कर दिया। जिसका विरोध उसने व उसकी सास फूलकली ने किया। आरोप है कि शीतला प्रसाद ने सरिया व धारदार हथियार से फूलकली की पिटाई शुरू कर दी। जिससे वह बेहोश होकर गिर पड़ी। वहीं सुमन को भी गंभीर चोटें आई। इस संबंध में एसएचओ रवि कुमार सिंह ने बताया कि आरोपी शीतला प्रसाद के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या के प्रयास की धारा में केस दर्जकर जांच की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...