गौरीगंज, मई 29 -- शुकुल बाजार। भरतपुर, मथुरा से ट्रेन से लौट रहा युवक रास्ते में कानपुर से लापता हो गया। घटना के चार दिन तक युवक का कोई सुराग नहीं लग सका है। परेशान परिजनों ने युवक के दोस्तों पर हत्या की आशंका जताते हुए थाने में तहरीर दी है। तहरीर पर पुलिस ने मामले की सर्विलांस की मदद से जांच पड़ताल शुरू कर दी है। थाना क्षेत्र के ग्राम हरखूमऊ के बाबा महावीर दास कुटी निवासी रामकुमार तिवारी ने पुलिस को दी गई तहरीर में बताया कि उनका 19 वर्षीय पुत्र अतुल तिवारी 25 मई को भरतपुर, मथुरा से ट्रेन से अमेठी के लिए रवाना हुआ था। 28 मई की रात करीब 1:20 बजे कानपुर स्टेशन से उसने अपने छोटे भाई अनमोल को फोन कर बताया कि वह कानपुर पहुंच चुका है। इसके बाद से अतुल का मोबाइल बंद आ रहा है और वह घर नहीं लौटा। परिजनों ने रिश्तेदारों और आसपास के क्षेत्रों में तल...