गौरीगंज, सितम्बर 28 -- मुसाफिरखाना। भाले सुलतान थाना क्षेत्र के कोछित स्थित दण्डेश्वर धाम मंदिर से शनिवार की रात चोरों ने सोलर लाइट की बैटरी चुरा ली। चोरी की यह पूरी वारदात मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। मंदिर के पुजारी आनंद गिरि ने बताया कि रविवार की सुबह जब वह मंदिर प्रांगण में पहुंचे तो जमीन पर तेजाब बिखरा हुआ दिखाई देने पर संदेह होने पर जांच की गई तो पता चला कि सोलर लाइट की बैटरी गायब है। इसके बाद सीसीटीवी फुटेज चेक करने पर साफ हुआ कि चोरी की घटना भोर करीब तीन बजे की है। फुटेज में दिख रहा है कि चोर सोलर लाइट के बगल लगे पेड़ पर चढ़कर बैटरी निकाल ले गया। सीओ अतुल सिंह ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोर को चिंहित कर लिया गया है। शीघ्र ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टें...