गौरीगंज, अगस्त 17 -- अमेठी। मुंशीगंज कोतवाली क्षेत्र के मौजी का पुरवा में भूमि विवाद को लेकर राजनाथ तिवारी की दूसरे पक्ष ने मिलकर लाठी डंडों से जमकर पिटाई कर दिया। पीड़ित ने एक युवक पर तमंचा लहराकर धमकी देने का भी आरोप लगाया है। एसएचओ शिवाकांत त्रिपाठी ने बताया कि आरोपी सौरभ तिवारी सहित सात पर केस दर्जकर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया गया है। अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीमें लगाई गई हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...