गौरीगंज, जुलाई 15 -- जामो, संवाददाता। कोतवाली क्षेत्र के लालगंज गांव में भूमि विवाद को लेकर मंगलवार की सुबह दो सगे भाइयों के बीच मारपीट हो गई। जिसमें एक भाई ने परिजनों के साथ मिलकर दूसरे भाई व उसकी पत्नी को लाठी डंडों से पीटकर घायल कर दिया। घर से बाहर खड़ी एक ओमनी वैन को भी क्षतिग्रस्त कर दिया। चार आरोपियों के विरुद्ध केस दर्जकर पुलिस ने जांच शुरू की है। जानकारी के अनुसार गांव निवासी आशीष पांडेय और उनके भाई ब्रह्मानंद पांडेय के बीच जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। मंगलवार की सुबह आशीष की पत्नी मीरा पांडेय घर के बाहर गोबर फेंक रही थी। तभी ब्रह्मानंद ने अपने परिजनों हेमा पांडेय, आकांक्षा पांडेय और अभिनंदन पांडेय के साथ मिलकर मीरा पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया। जिसे बचाने पहुंचे अशीष की भी जमकर पिटाई कर दी। जिससे पति-पत्नी घायल हो गए। एसएचओ वि...