गौरीगंज, सितम्बर 8 -- संग्रामपुर। रविवार को भाद्रपद पूर्णिमा के अवसर पर स्वामी परमहंस आश्रम टीकरमाफी में यज्ञ व हवन कर भंडारे का आयोजन किया गया। आश्रम के पीठाधीश्वर स्वामी हरि चैतन्य ब्रह्मचारी महराज ने बताया कि संन्यासियों के चातुर्मास व्रत की समाप्ति के बाद भाद्रपद पूर्णिमा पर यज्ञ, हवन के बाद भंडारे का आयोजन किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में बटुकों के साथ ही क्षेत्रीय लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। यह परम्परा विगत 70 वर्षों से चली आ रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...