गौरीगंज, जुलाई 9 -- शुकुल बाजार। भारतीय किसान यूनियन टिकैत गुट ने बुधवार को ब्लॉक परिसर में अघोषित बिजली कटौती, नहरों में पानी न होने जैसी जनसमस्याओं को लेकर धरना दिया। इसके बाद डीएम को संबोधित पांच सूत्रीय ज्ञापन बीडीओ अंजली सरोज को सौंपा। संगठन के जिला संरक्षक देवीदयाल शर्मा व जिला उपाध्यक्ष शेष नाथ तिवारी के नेतृत्व में आयोजित धरने में किसानों की समस्याओं पर चर्चा हुई। जिला संरक्षक ने बताया कि आए दिन सब स्टेशन बाजार शुकुल में फाल्ट की समस्या बनी रहती है। छोटी-छोटी समस्या के कारण दो-दो दिन तक आपूर्ति बाधित रहती है। जब बिजली आती है तो मात्र दो से तीन घंटे की आपूर्ति मिलती है। लो वोल्टेज होने से सिंचाई नहीं हो पाती है। क्षेत्र की गेरावां व सुबेहा रजबहा नहर सूखी पड़ी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...