गौरीगंज, नवम्बर 6 -- अमेठी। भारतीय किसान यूनियन अंबावता के जिलाध्यक्ष ने दर्जनों किसानों के साथ आठ सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी को सौंपा। जिलाध्यक्ष राजकुमार पांडेय ने ज्ञापन सौंपते हुए कहा कि ग्राम सभा गंगौली में तालाब संख्या 967 तथा तालाब से सटा श्मशान, आबादी तथा बाउंड्री, गंगौली चौराहे पर ही तालाब नंबर 2289, 2290 तथा 2291 सटी नाली चौराहे पर ही गाटा संख्या 2284, 2285, 2286, 2287 बंजर नवीन परती तथा, 2257 शमशान की भूमि के, तथा 2258, 2259 तालाब पर अवैध अतिक्रमण, कटरा राजा हिम्मत सिंह की जमीन नंबर 132 पर निर्माण तथा अवैध कब्जा, किया गया है। जंगल रामनगर की 1333 खाता संख्या की नीलामी के बाद भी क्रेता के द्वारा पेड़ न कटवाए जाने का उल्लेख ज्ञापन किया गया है। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो संगठन तहसील परिसर में 13 नवम्बर को धरना देने...