गौरीगंज, सितम्बर 24 -- अमेठी। जिले में सरकारी विभागों के कई भव्य भवन लंबे समय से बनकर तैयार खड़े हैं। मगर औपचारिक उद्घाटन का इंतजार उन्हें अब भी बंदिशों में बांधे हुए है। अधिकारियों और कर्मचारियों की कार्यसुविधा तथा जनता को बेहतर सेवाएं देने के उद्देश्य से इन भवनों का निर्माण कराया गया था, किंतु लोकार्पण न होने के कारण आज तक ये भवन पूर्ण रूप से उपयोग में नहीं आ पाए हैं। सुल्तानपुर-रायबरेली मार्ग पर मिश्रौली के पास सिंचाई विभाग का भव्य निरीक्षण भवन बनकर महीनों से तैयार है, लेकिन उद्घाटन न होने से इसका ताला अब तक नहीं खुला। ठीक यही हाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा रोहसी बुजुर्ग में बनाए गए गेस्ट हाउस का है, जो पूरा होने के बावजूद अब तक उपेक्षित सा पड़ा है। शिक्षा और प्रशिक्षण की दृष्टि से महत्वपूर्ण अमेठी का डायट भवन भी लगभग एक वर्ष पहले बनकर त...