गौरीगंज, जून 21 -- गौरीगंज। कस्बे में मेन रोड पर ब्लॉक गेट के सामने परिवहन निगम की बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है। लोगों कई बार जाम से निजात दिलाने की मांग की, लेकिन अब तक कोई स्थाई समाधान नहीं निकल पाया है। जिला मुख्यालय पर बस अड्डा न होने से रायबरेली, सुल्तानपुर व अन्य स्थानों पर जाने वाली परिवहन की बसों के ठहराव का कोई स्थान नहीं है। जिसके चलते बसें ब्लॉक गेट के सामने खड़ी होती हैं। सड़क के दोनों तरफ बसों के खड़े होने से जाम लग जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...