गौरीगंज, सितम्बर 6 -- गौरीगंज। नगर क्षेत्र गौरीगंज के बीच चौक में जल निगम की खुली पाइप राहगीरों के लिए खतरा बनी हुई है। पाइप खुली होने के कारण दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। खासकर रात के समय यह स्थिति और भी खतरनाक हो जाती है। स्थानीय लोगों ने बताया कि कई बार विभाग को अवगत कराया गया, लेकिन अभी तक कोई ठोस कार्यवाही नहीं हुई। लोगों ने समस्या के निराकरण की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...