गौरीगंज, नवम्बर 7 -- अमेठी। तहसील सभागार अमेठी में मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत बीएलओ का एक दिवसीय प्रशिक्षण हुआ। इस दौरान बीएलवो को सम्बंधित अभिलेख दिए गए। उन्हें मतदाता सूची सतर्कता से बनाने का निर्देश दिया गया। उपजिलाधिकारी आशीष सिंह ने बताया कि मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम चल रहा है। जिसमें बीएलओ को प्रशिक्षित किया गया है। उनको आवश्यक जानकारी देते हुए आवश्यक अभिलेख दिए गए हैं। ताकि वे अपने कार्य को ठीक से कर सकें। उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत बीएलओ को मतदाता सूची में नए नाम जोड़ने, पुराने नाम हटाने और अन्य आवश्यक कार्य करने के लिए प्रशिक्षित किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...