गौरीगंज, जुलाई 22 -- शुकुल बाजार। सड़क दुर्घटनाओं को रोकने के लिए कस्बे के गायत्रीनगर, कटरा तिराहा, इन्होंना, सुबेहा, रानीगंज, जगदीशपुर आदि मार्गो के प्रमुख चौराहों पर स्पीड ब्रेकर बनवाया गया है। लेकिन संकेतक नहीं होने से यह दुर्घटना का कारण बन गया है। आए दिन राहगीर स्पीड ब्रेकर के चलते गिरकर घायल हो रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बाइक पर पीछे बैठने वाली महिलाओं को होती है। लोगों ने स्पीड ब्रेकर के स्थान पर संकेतक लगवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...