गौरीगंज, सितम्बर 19 -- मुसाफिरखाना। नगर पंचायत में तहसील कॉलोनी के पीछे बने बारात घर के पास की सड़क इन दिनों जलभराव की समस्या से जूझ रही है। बरसात का पानी सड़क पर भर जाने से मोहल्लेवासियों को आवागमन में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। स्थानीय लोगों के अनुसार यह सड़क कस्बे को स्टेडियम से जोड़ने वाला मुख्य मार्ग है। जिस पर रोजाना सैकड़ों लोग आवाजाही करते हैं। लेकिन सड़क का स्तर नीचे होने के कारण हल्की बारिश में भी पानी भर जाता है और सड़क पर कीचड़ जम जाने से आवागमन में दिक्कत का सामना करना पड़ता है। मोहल्लेवासियों ने नगर पंचायत प्रशासन से सड़क की ऊंचाई बढ़ाने और जलनिकासी की व्यवस्था कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...