गौरीगंज, अगस्त 30 -- कमरौली। क्षेत्र के बाबागंज बाजार से रसूलपुर ग्रामसभा होकर जाफरगंज कमरौली जाने वाला मार्ग पूरी तरह जर्जर हो गया है। लोग बड़े-बड़े गड्ढों में चलने को मजबूर है। इस सड़क पर बने गड्ढों पर ई-रिक्शा व चारपहिया वाहन निकल नहीं पाते। प्रधान रसूलपुर एजाज अहमद, सफीक, इरफान, फुरकान, नदीम, संजय, बबलू आदि ने बताया कि चार-पांच साल से यह रोड खराब है। ग्रामीणों ने सड़क की मरम्मत करवाए जाने की मांग की है। जिससे लोगों का आवागमन सुलभ हो सके।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...