गौरीगंज, नवम्बर 16 -- अमेठी। रविवार की सुबह स्थानीय कोतवाली अंतर्गत अंतू रोड स्थित बाईपास के पास एक गर्भस्थ शिशु का शव सड़क की पटरी पर कपड़े में लिपटा मिला। जिसकी जानकारी मिलते ही मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई शुरू की। सीओ अमेठी मनोज मिश्रा ने बताया कि मृत शिशु को यहां किसने और क्यों फेंका इसकी जानकारी के लिए आसपास के क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच कराई जा रही है। साथ ही स्थानीय लोगों से भी पूछताछ की जा रही है। सीएचसी अधीक्षक डा. सौरभ सिंह ने बताया कि गर्भस्थ शिशु लगभग छह माह का है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...