गौरीगंज, सितम्बर 18 -- भादर। पीपरपुर थाना क्षेत्र के श्री आसलदेव इंटर कालेज पीपरपुर तिराहा पर गुरुवार की सुबह लगभग साढ़े 11 बजे बाइक और पिकअप की टक्कर में 22 वर्षीय अनिल कुमार पुत्र रामबली, 38 वर्षीय धर्मेन्द्र पुत्र रामलाल तथा 50 वर्षीय राजदेई पत्नी रामबली गंभीर रूप से घायल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस तीनों घायलों को सीएचसी भादर ले गयी। जहां प्राथमिक उपचार के बाद डाक्टर एके मिश्र ने तीनों घायलों को जिला अस्पताल सुलतानपुर रेफर कर दिया। घायल अनिल कुमार और राजदेई सुलतानपुर के कादीपुर थाना क्षेत्र के खंडौरा बिजेथुआ निवासी हैं। जबकि धर्मेन्द्र कादीपुर थाना क्षेत्र के गांव पांडेय का पुरवा का निवासी है। तीनों एक ही बाइक पर सवार होकर पीपरपुर थाना क्षेत्र के गांव सांगापुर एक संबंधी के घर जा रहे थे। प्रभारी निरीक्षक पीपरपुर रामराज कुशवाहा ने बता...