गौरीगंज, अप्रैल 23 -- अमेठी। बस स्टेशन अमेठी पर यात्रियों के बैठने की पर्याप्त व्यवस्था न होने से यात्री परेशान होते हैं। भीषण गर्मी में उन्हें फर्श पर बैठ कर बसों की प्रतीक्षा करनी पड़ती है। बुधवार को दोपहर में प्रतीक्षालय में दर्जनों महिलाएं फर्श पर बैठ कर बस की प्रतीक्षा कर रही थी। प्रतीक्षालय में 21 कुर्सियां लगी हैं। जिन पर यात्री बैठे हुए थे। बड़ी संख्या में यात्री फर्श पर बैठकर बस की प्रतीक्षा करने को मजबूर थे। यात्रियों ने प्रतीक्षालय में पर्याप्त सीटें लगवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...