गौरीगंज, सितम्बर 6 -- अमेठी। बस स्टेशन अमेठी से सुल्तानपुर जा रही एक रोडवेज बस कस्बे में खड़ी हो गई। कंडक्टर और यात्रियों ने मिलकर उसे धक्का दिया तो बस स्टार्ट हुई। बस को धक्का देने का वीडियो वायरल हो रहा है। हिन्दुस्तान वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। बताया जा रहा है कि शुक्रवार की शाम स्थानीय बस स्टेशन से एक बस सुल्तानपुर जाने के लिए निकली। जैसे ही वह अंबेडकर चौराहा पर कर रही थी तभी अचानक खड़ी हो गई। काफी प्रयास के बाद भी जब बस स्टार्ट नहीं हुई तब यात्रियों ने धक्का लगाया। जिसके बाद बस स्टार्ट हुई और गंतव्य को रवाना हुई। क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी काशी प्रसाद ने बताया कि सुल्तानपुर जा रही बस की बैटरी डाउन होने से खड़ी हो गई थी। जो हल्का धक्का देने पर स्टार्ट हो गई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...