गौरीगंज, जून 28 -- मुसाफिरखाना। कस्बे के गौरीगंज मार्ग से सटे पलिया पूरब ग्राम पंचायत की बस्ती में सफाई कर्मी कभी नहीं आते हैं। यहां की गलियों में कई जगहों पर झाड़ झंखाड़ उग आई है। बस्ती के अंदर कूड़े का ढेर लगा रहता है। सफाई कर्मियों द्वारा सफाई व्यवस्था में कोई दिलचस्पी न लेने से लोग गंदगी का सामना करने को मजबूर रहते हैं। ग्राम पंचायतों में तैनात सफाई कर्मी लापरवाह बने हुए हैं। ग्रामीणों ने गलियों की सफाई करवाए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...