गौरीगंज, सितम्बर 17 -- अमेठी। संग्रामपुर थाना अंतर्गत अम्मरपुर गांव निवासी महिलाओं ने उपजिलाधिकारी अमेठी को प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि उनके घर को जाने वाले सार्वजनिक खड़ंजा मार्ग पर गांव के ही कुछ लोगों ने बल्ली बांधकर रास्ता अवरुद्ध कर दिया है। जिससे उन लोगों का आना जाना बंद हो गया है। मार्ग अवरुद्ध होने से दर्जनों घरों के लोगों का निकास बंद हो गया है। जिससे उन्हें काफी परेशानी हो रही है। एसडीएम ने थानाध्यक्ष संग्रामपुर को जांच कर कार्रवाई का निर्देश दिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...