गौरीगंज, अक्टूबर 4 -- मुसाफिरखाना। कस्बा के दादरा मार्ग से निकलकर पलिया पूरब होते हुए दुवरिया तक जाने वाला मार्ग बदहाल हो चुका है। सड़क पर बने गड्ढे और टूटा फूटा मार्ग सफर को जोखिम भरा बनाता है। गौरतलब है कि इस मार्ग का प्रयोग कस्बा आने जाने के लिए दुवारिया, पूरे पहलवान, पलिया सहित अन्य आस पास के ग्रामीण करते हैं। स्थानीय लोग लगातार सड़क की मरम्मत कराने की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। लोगों ने सड़क की जल्द मरम्मत कराने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...