गौरीगंज, अगस्त 28 -- अमेठी। विकास खंड भेटुआ के हारीपुर-रसवादा मार्ग से निकला घटकौर गैरिकपुर मार्ग बीते दो सालों से बदहाल है। यह सड़क जगह-जगह बह गई है। जिससे सड़क पर बड़े-बड़े गड्ढे बन गए हैं। जिनमें बरसात का पानी भर गया है। कई जगह सड़क ने तालाब का रूप ले लिया है। जिसके चलते वाहन सवार आए दिन दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं। क्षेत्र के ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से इस सड़क के शीघ्र पुनर्निर्माण कराए जाने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...