गौरीगंज, जुलाई 3 -- मुसाफिरखाना। कोतवाली क्षेत्र के ग्राम केशवपुर निवासी दिलीप कुमार ने थाने में प्रार्थना-पत्र देकर गांव के परमानंद तिवारी सहित अन्य पर उनके बच्चों शुभम व दीपशिखा के साथ मारपीट, गाली-गलौज और जातीय उत्पीड़न का गंभीर आरोप लगाया। शिकायती का कहना है कि बीते 30 जून को दोनों बच्चे सुबह आम-जामुन लेने गांव के बाहर गए थे, लौटते समय विपक्षियों ने मैरवा चकरोड पर उन्हें जातिसूचक गालियाँ दीं और लाठी-डंडों से पीटा। दीपशिखा के सिर में गंभीर चोट आई व शुभम के कान में गंभीर मार लगने से उसकी सुनने की क्षमता प्रभावित हुई है। आरोप है कि बच्चों को जान से मारने की धमकी भी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के विरुद्ध एससी/एसटी एक्ट समेत अन्य सुसंगत धाराओं में केस दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट स...